दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के खिलाफ मोदी सरकार के नेताओं ने जनसभाएं करनी शुरू कर दी है। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बैठे किसानों की मांगों को मोदी सरकार मानने से इंकार कर रही है।

इसी कड़ी में अब भाजपा नेताओं ने जगह-जगह पर आयोजित किए जा रहे किसान सम्मेलन में कृषि कानूनों के फायदे समझाए जा रहे हैं। कई भाजपा नेता इन किसान सम्मेलनों में किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी भी कर रहे हैं।

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो शेयर किया है।

जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि “3 डिग्री ठंड में सड़कों पे आंदोलन कर रहे 80-80 साल के बुजुर्ग अन्नदाता को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी गन्दी गालिया दे रहा है.

फिर भी इस आदमी पे कोई कार्यवाही नही हुई! जिन्हें ये मुफ्तखोर बताता है, सारी दुनिया को लंगर खिलाते हैं। ये बेशर्म आदमी कही से भी संसद में बैठने लायक नही है!”

इस वीडियो में भाजपा नेता और दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गोविंदपुरी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को पाकिस्तान समर्थित बताया है।

उन्होंने कहा है कि देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं। लेकिन किसान आंदोलन में कितनी कम संख्या में किसान नजर आ रहे हैं। इन किसानों को कनाडा और पाकिस्तान से पैसा मिल रहा है। ये किसान धरनों पर बैठे हुए हैं।

जहाँ इन्हे फ्री में खाने-पीने को मिल रहा है। सोने के बढ़िया इंतज़ाम किए गए हैं। इन प्रदर्शनकारियों का मकसद कृषि कानूनों को हटाना नहीं। पीएम मोदी को हटाना है।

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने इस दौरान विपक्षी नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर कुछ राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंक रहे हैं।