दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में भाजपा के साथ-साथ देश के उद्योगपतियों अंबानी और अडानी को भी घेरा जा रहा है। दरअसल तीन महीने पहले मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं।

किसान आंदोलन को अब तक 25 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। लेकिन किसानों और सरकार के बीच अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।

इसके साथ ही किसानों द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो को बॉयकॉट करने की मांग भी उठाई गई थी। जिसके बाद जियो को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है।

किसान आंदोलन के बीच टेलीकॉम कंपनियों के बीच तकरार शुरू हो गई है। किसानों द्वारा जियो का विरोध किए जाने के बाद जियों मोबाइल यूज़र्स में बड़ी मात्रा में कटौती आई है।

अब खबर सामने आ रही है कि आज महाराष्ट्र में किसान संगठन रिलायन्स ऑफिस का घेराव करने वाले हैं। एनडीटीवी के पत्रकार सोहित मिश्रा ने इससे जुडी एक वीडियो ट्वीट की है।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि “कृषि कानून के खिलाफ आज मुम्बई के बीकेसी इलाके में राज्य के कई किसान संगठन ने मिलकर रिलायंस के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने वाले हैं.

यह किसान महाराष्ट्र के अलग अलग जगहों से मुम्बई पहुँच रहे हैं. कुछ समय पहले किसानों का एक गुट ठाणे पहुँचा है. गाड़ियों का काफिला लंबा है.”

वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियों के इन काफिले को मुंबई पुलिस द्वारा आराम से निकलने दिया जा रहा है। गाड़ियों में बैठे किसान नेता और कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं।

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी है किसान आंदोलन सिर्फ किसानों और सरकार के बीच का नहीं रहा। बल्कि यह किसानों और अंबानी अडानी के बीच का भी बन चुका है।