दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में एक तरफ जहां सरकार और आंदोलनकारियों के बीच अब तक का मामला सुलझता हुआ नहीं नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ से न्यूज़ चैनलों पर कृषि कानूनों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जमकर सियासत हो रही है।

दरअसल विपक्षी दलों द्वारा देश के कई न्यूज चैनलों पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह जनता के बीच किसानों की गलत छवि दिखाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जिनमें से कई न्यूज़ चैनलों पर भाजपा समर्थक होने के आरोप भी लगते रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ चैनल के पत्रकार रुबिका लियाकत और आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह के बीच कृषि कानूनों को लेकर हुई बहस की एक वीडियो वायरल हो रही है।

इसमें आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ चैनल की पत्रकार रुबिका लियाकत को अडानी और अंबानी की गुलाम कह दिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई। जिसपर रुबिका लियाकत ने आप नेता संजय सिंह को उनसे माफ़ी मांगने को कहा।

रुबिका लियाकत ने आप नेता संजय सिंह को चैलेंज करते हुए कहा कि वह उनके बैंक अकाउंट खंगाल सकते हैं। लेकिन उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी पड़ेगी कि उन्होंने एबीपी न्यूज़ चैनल और उनके पत्रकारों को अंबानी और अडानी का गुलाम कहा है।

रुबिका लियाकत को करारा जवाब देते जिए आप नेता संजय सिंह ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है कि वह अपने शब्दों के लिए अडानी के गुलामों से भी माफी नहीं मांगेंगे।

दरअसल संजय सिंह ने यहाँ तक कह दिया कि रुबिका लियाकत इस न्यूज़ चैनल में रहकर सरकार के लिए काम कर रही हैं और अडानी के साथ मिली हुई है।

बता दें, किसान आंदोलन को लेकर गोदी मीडिया के कई न्यूज़ चैनलों पर किसानों को खालिस्तानी बताकर उनकी गलत छवि दिखाने की कोशिश की गई है।