सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाये जाने हेतु एक दिवसीय धरना का हुआ आयोजन।

The Star India,Kaimur:रामपुर कैमूर प्रखंड मुखयालय पर एक दिवसीय धरना का भब्य आयोजन राष्ट्रीय वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन शाखा बिहार प्रदेश के तत्वधान में किया गया जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन राम नें किया।
सर्व प्रथम सभाध्यक्ष मोहन राम ने धरना कार्य क्रम में उपस्थित प्रखण्ड प्रमुख घुरा सिंह यादव, बीडीसी जहाँ गीर अंसारी, समाज सेवी अभिनव कुमार सिंह सहित तमाम बृध व असहयों को हार्दिक शुभ कामनाएँ ब्यक्त किये।
श्री राम नें कहा कि अन्य राज्यों में कहीं 1000 हजार तो कहीं 1500रुपये तो कहीं 2000 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिये जाते हैं, लेकिन बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहाँ मात्र 400 रुपये पेंशन दिये जाते हैं। इन्हों नें कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी इन गरीबों के पेंशन की राशि 2000 रु बढ़ा कर दोवा लें, क्यों कि गरीबों की सेवा से बढ़कर नेक कार्य दूसरा कोई नहीं है।
प्रखण्ड प्रमुख घुरा सिंह यादव नें कहा कि हमें मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पर पूरी उमीद है, जैसे अन्य कर्मियों के मानदेय बढ़ा कर एक इतिहास रचनें का कार्य किये ठीक उसी प्रकार इन गरीबों का भी पेंशन की राशि अवश्य बढ़ा कर इतिहास रचनें का काम करेंगे । बृधा पेंशन की राशि बढ़ाये जाने के साथ साथ बरिष्ट नागरिकों को रेल किराये में छुट करनें की अपील सरकार से की गया
कार्य क्रम में राजा राम पाल, मुखराम सिंह, गोबर्धन सिंह, कृपाबहादुर सिंह, कमता शुक्ल, ददन शुक्ल, शंकर शुक्ल, शंकर साह, जमुना पासवान,जयराम कुश वाहा, मनोज चौधरी एवम रिंकू सिंह सहित सैक्डो की संख्या में बृधजन, विधवा व निःशक्त जनों नें भाग लिया।
कार्य क्रम के अंत में मांग सम्बधी ज्ञापन प्रखण्ड प्रमुख घुरा सिंह यादव की उपस्थिति में फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन राम के कर कमलों द्वारा प्रतिभावान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक को समर्पित किया गया।