सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

The Star India ,Rohtas,Bihar:आज दिनांक 02/10/2023 को कायस्थ समाज के द्वारा मु ०- पाटनगली,शेरगंज में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं देश की द्वितीय प्रधानमंत्री, चरित्रवान निष्ठावान व देशभक्त लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
जिसकी अध्यक्षता अश्वनी कुमार सिन्हा जी ने किया एवं संचालन अश्वनी कुमार उर्फ चंदन जी के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अश्विनी कुमार सिंह जी के द्वारा देश के राष्ट्रपिता एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के इतिहासों पर प्रकाश डाला उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जब शपथ ग्रहण करने गए थे तब वे फटी हुई धोती पहने हुए थे ,उस वक्त उनके पास मात्र दो ही धोती एवं कुर्ता थे।
प्रधानमंत्री बनने उपरांत जब उनकी पत्नी ने कहा कि अब आप प्रधानमंत्री बन गए हैं अब आप नए कपड़े ले लिजिए तब उन्होंने कहा कि जब तक देश के करोड़ों किसान फटी हुई धोती पहनते रहेंगे तब तक मुझे नए कपड़े पहनने का कोई अधिकार नहीं, शास्त्री जी के द्वारा एक बार अपने भाषण में कहा गया था कि हर काम की एक अपनी गरिमा है और और उस काम को अपनी पूरी क्षमता से करने में ही संतोष मिलता है,शास्त्री जी ने देश के जवान और किसान के महत्व को समझते हुए जय जवान और जय किसान का नारा बुलंद किया था।
इस प्रकार उन्होंने राष्ट्रपित महात्मा गांधी जी के द्वारा किए कार्यों पर भी विशेष चर्चा की।
आज के इस कार्यक्रम में नारायणी प्रसाद,मुकुल प्रसाद सिन्हा,दिनेश प्रसाद वर्मा,कन्हैया प्रसाद वर्मा,बिनोद बिहारी श्रीवास्तव उर्फ भोला जी,चक्रवर्ती श्रीवास्तव,रंजीत कुमार,सुरेश प्रसाद वर्मा,शुभम वर्मा,रजनीश कुमार वर्मा,राजेश रंजन जी,सुजीत कुमार,रत्न कुमार वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।