आज पटना के जगजीवन राम राजनीतिक शोध संस्थान में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम द्वारा दलित संवाद का आयोजन कराया गया इस अवसर पर एससी एसटी ओबीसी और माइनोरिटी सेल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एआईसीसी श्री के राजू साहब जी,प्रभारी श्री भक्त चरण दास जी,चेयरमैन एससी/एसटी एआईसीसी श्री राजेश लिलोटिया जी,श्री हर्षवर्धन श्याम जी प्रभारी सचिव शोध विभाग एआईसीसी प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रसाद सिंहजी, विधायक दल के नेता श्री शकील अहमद खान साहब,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह नेता कांग्रेस बिहार विधान परिषद श्री मदन मोहन झा जी उपस्थित हुए अपनी बात रखें।

सभी उपस्थित गणमान्य का माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग श्री मुरारी प्रसाद गौतम जी के द्वारा विशेष आभार प्रकट किया गया। सभी वक्ताओं ने दलितों के हक एवं अधिकार पर संबोधन किया। माननीय मंत्री पंचायती राज मुरारी गौतम ने अपने संबोधन में समाज के सार्वांगिक विकास एवं उत्थान की बात कही। उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोर कमेटी को विशेष रूप से धन्यवाद एवं आशा दिलाया की इस तरह के जिम्मेवारी का निर्वहन आगे भी करते रहेंगे।

Indian National Congress
Indian National Congress – BIHAR
Rahul Gandhi
Mallikarjun Kharge
Meira Kumar
Dr Akhilesh Prasad Singh
Dr.Madan Mohan Jha
#JagjivanRam