स्कार्पियो ने मारी कंटेनर में टक्कर साथ की मौत पांच घायल सभी मृत्यु व एक ही परिवार के

रामपुर: कैमूर:आज बुधवार के सुबह में रोहतास में टेकारी के समीप हुए NH 2 सड़क हादसे में कैमूर जिला के एकही परिवार के सात लोगो कि मौत हो गई जिसमें एक प्रखण्ड रामपुर ग्राम पंचायत कुड़ारी के सुदेश्वर शर्मा 50 वर्षीय पत्नी का देहांत हो गया बाकि छः लोग मोहनिया थाना अन्तर्गत बम्हौर के बताए जाते हैं जो शर्मा जी के बेटी दामाद नतिनी एवं उनके परिवार के लोग भी शामिल है इस खबर जानकारी मिलते हीं भभुआ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय भरत बिंद जी, प्रखण्ड प्रमुख रामपुर घुरा यादव, कूड़ारी पंचायत मुखिया सुरेंद्र पाठक पंचायत समाज सेवी विनय सिंह यादव, पवन कुमार, राजद जिला मिडिया प्रभारी अशोक यादव कैमूरी शेखर यादव, विमलेश पाण्डे आदि लोग इस दुःख कि घड़ी में सम्मिलित हुए साथ हीं भभुआ विधायक के द्वारा पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकार के द्वारा मिलने वाली उचित मुवावजा को दिलाने का आश्वासन दिए और मृत परिजनों भगवान से उनकी आत्मा को शान्ति के लिए प्रार्थना किए साथ हीं घायल परिजनों का उचित इलाज हो उसके लिए यथा संभव सहयोग किए । मरने वालों कि पहचान तारा कुमारी(18), चांदनी कुमारी(15), अरविंद शर्मा (50), आदित्य कुमार(8), रिया कुमारी(9), सोनी कुमारी(35) और राजमती देवी के रूप में हुई। वही घायल रवि नंदन (30), रितु शर्मा(14), दिव्या कुमारी(25), उपेन्द्र शर्मा(30) और सुदेश्वर शर्मा शामिल हैं