सुपौल

सुपौल जिला अंतर्गत चुन्नी पंचायत में समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उतमलाल मंडल ओर सभी कार्यकर्ता द्वारा अमर शहीद रामफल मंडल जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। आपको मै बताते चलूं की रामफल मण्डल बिहार के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी थे जिनको अंग्रेजो ने फांसी पर लटका दिया था। भारत के स्वतंत्रता मे भाग लेने वाले रामफल पर उदय मण्डल जी के द्वारा एक किताब भी लिखी गई है जिनका नाम है स्वतन्त्रता सेनानी का वीर योद्धा आप जरूर पढ़े धानुक समाज के बलिदान के योगदान का रहस्य।