कैमूर पुलिस की सुनहरी पहल के तहत महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में गाजीपुर की टीम हुआ एक गोल से विजयी

कैमूर

पुलिस की सुनहरी पहल के तहत आरक्षी अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के निर्देश में, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य के तहत, रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के अमांव खेल मैदान में, करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के अध्यक्षता में महिला फुटबॉल अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।


मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार द्वारा फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया तो पुलिस उपाधीक्षक भभुआं सुनील कुमार सिंह के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को प्राइड प्रदान कर खेल में सम्मिलित बेटियों का हौसला बढ़ाया गया।आपको बताते चलें कि कैमूर पुलिस की सुनहरी पहल के तहत आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश में रामपुर प्रखंड के अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के अमांव खेल मैदान में थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन10 दिसंबर को किया गया। जिसके प्रारंभ में खेल का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय साकेत कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक भभुआं सुनील कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल 4 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम खेल10 दिसंबर को गाजीपुर एवं (सवार)कैमूर के टीम के बीच अमांव खेल मैदान में खेला गया। जिसमें की 05-01 की गोल से (गाजीपुर) उत्तर प्रदेश का टीम विजयी हुआ। दूसरा खेल 11 दिसंबर को (सासाराम) रोहतास एवं (पाटलिपुत्र) पटना टीम के बीच खेला गया। जिसमें की 02-01 से (सासाराम) रोहतास की टीम विजयी हुआ। जिसका अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर गुरुवार को (सासाराम) रोहतास एवं (गाजीपुर) उत्तर प्रदेश के बीच हुआ। खेल का उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के द्वारा किया गया, साथ ही आरक्षी अधीक्षक द्वारा महिला टीम दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। खेल के प्रारंभ से पहले खेल मैदान में घोड़े का दौड़ कराया गया, तो थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा हाथी पर सवार हो सवारी का लुफ्त उठाया गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों द्वारा खेल मैदान में, बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया। कोई भी एक टीम दूसरे टीम से पराजित होने को तैयार नहीं। खेल का समय बीत गया पांच-पांच मिनट का पुनः समय दिया गया। फिर भी दोनों टीमों में से कोई भी पराजित नहीं हुआ। अंततः पांच-पांच बॉल का पेनाल्टी दिया गया, फिर भी दोनों टीम बराबरी पर रहा। जिसके उपरांत तीन-तीन बॉल का पेनाल्टी दिया गया, जिसमें (सासाराम) रोहतास की टीम ने दो गोल किया, एमतो गाजीपुर उत्तर प्रदेश की टीम ने तीन गोल कर एक गोल से विजयी घोषित हुआ। मैन ऑफ द मैच गाजीपुर टीम की पूजा कुमारी रही तो मैन ऑफ द सीरीज सासाराम रोहतास टीम के खिलाड़ी रही। आरक्षी उपाधीक्षक भभुआं सुनील कुमार सिंह द्वारा विजेता टीम को प्राइड प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। आरक्षी अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के सौजन्य से विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को खेल कीजर्सी प्रदान किया गया। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम द्वारा भी दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरित कर हौसला बढ़ाया गया। उक्त अवसर पर अतिथि के तौर पर भभुआं विधान सभा क्षेत्र पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजपा जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमलेश पांडेय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक पांडे उर्फ मुन्ना पांडेय, राजद के वरिष्ठ नेता मिलन सिंह, जनता दल यूनाइटेड के सत्येंद्र सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे अमॉव मुखिया संजय राम प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव रहें। इसके साथ ही अनेकों पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य गणमान्य प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व हजारों की संख्या दर्शक उपस्थित रहें।

रामाकांत मिश्रा की कैमूर से रिपोर्ट