ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी

रामपुर :कैमूर:प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गांव निवासियों ने बूथ संख्या 265 पर दुर्गावती नदी में जो कैमूर और रोहतास जिले को जोड़ता है , इस को लेकर पुल नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ किया बहिष्कार। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक थाना अध्यक्ष करमचट विकास कुमार ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया परंतु ग्रामीणों ने एक नहीं सुना, सांसद प्रत्याशी कांग्रेस मनोज राम ने मौके पर पहुंचकर समझने का प्रयास किया परंतु कोई असर नहीं हुआ भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, रिंकी रानी पांडेय पूर्व विधायिका भभुआ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया इसी बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा, उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझकर लगभग 2:30 बजे से मतदान शुरू कराया, गया जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 6 तारीख को इंजीनियर द्वारा मापी कराया जाएगा और 7 तारीख को मैं खुद आकर स्थल का निरीक्षण करूंगा और यहां पुल निर्माण के लिए मैं आप सभी को अस्वस्थ करता हूं। अभिषेक पाठक, ने बताया कि बरसात के मौसम में अगर मेरे गांव में किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाए तो 8 किलोमीटर दूरी तय कर तेलरी बाजार जाना पड़ता है इस संबंध में 2021 से ही सभी बड़ी पदाधिकारी है एवं मंत्री विधायक को आवेदन दिया गया है परंतु इस पर कोई विचार नहीं किया गया लाचार होकर ग्रामीणों ने बोर्ड का बहिष्कार करने के लिये ठान लिया मौके पर विजय चौधरी नंदू चौधरी अनुज सिंह सुनील सिंह चंदन पाठक, विनोद पाल दिलीप पासवान महेंद्र चौधरी गुप्त चौधरी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट