भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी को समाप्त करने और लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए 5 अगस्त तक रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें.बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त होना है. भूमि पूजन को लेकर तैयारी जोरों पर है उनका मानना है कि इससे कोरोना महामारी दुनिया से समाप्त हो जाएगी.
शनिवार को ट्वीट कर के लिखा “आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें. आज 25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें. 5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समाप्त करें.”