सेना और गलवान पर ट्वीट कर बुरी फंसी ऋचा चड्ढा।

बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्डा ने सेना और गलवान पर एक ट्वीट किया जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हो रही है।
रिचा चड्ढा का यह ट्वीट वायरल हो गया है जिसके बाद उन्हें सेना का अपमान करने के जुर्म में खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।
उन पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने भारतीय सेना का मजाक बनाया है।
दरअसल जो भारतीय सेना ने कहा कि सरकार अनुमति देगी तो वह पाकिस्तान से पीओके वापस ले सकते हैं रिचा चड्ढा ने ट्वीट करके लिखा कि गलवान भी आपको हाय करता है।
और बस इसी ट्वीट के बाद वह बुरी तरह फंस गई है।
जब हर तरफ से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और कई पार्टी के नेताओं ने उन पर कार्रवाई करने की मांग की तो ऋचा चड्ढा ने एक माफीनामा पेश किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “मेरा इरादा सेना का अपमान करने का बिल्कुल नहीं था। अगर इन 3 शब्दों से मेरे परिवार को भी ठेस पहुंची है, जो भारत के लिए शहीद हुए मेरे नाना और मेरा भाई जो फौज में है, उनसे भी माफी मांगती हूं।”
आपको बता दे अपने ट्वीट पर बवाल मचने और ट्रोल होने के बाद रिचा चढ्ढा ने अपना वो ट्वीट अब डीलीट कर दिया है।