एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बोला पीएम मोदी पर हमला और कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले अपने देश की महिलाओं को सुरक्षित करना चाहिए।अफगानिस्तान की महिलाओं की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं। क्या कारण है कि भारत मे पांच वर्ष से कम उम्र की नौ बच्चियो मे से एक दम तोड़ देती है। महिलाओं और लड़कियों के इतना अधिक मात्रा मे रेप क्यों ?क्या सरकार इन सब आंकड़ा को नही देखती है? ओवैसी ने ये भी कहा की तालिबान से सबसे ज्यादा लाभ पाकिस्तान को हुआ है जिसको पाकिस्तान के आईएसआईए के द्वारा नियंत्रण किया जाता है जो की भारत का पहले से ही दुश्मन है । जरूरी है की सरकार कूटनीतिक सहारा से अफ़गानिस्तान को सहयोग करें। उन्होने कहा की अमेरिका से सैनिकों की वापसी तो होनी ही थी इसीलिए मै 2013 मे भारत सरकार को तालिबान से कूटनीतिक तरीके पर बात करने के लिए कहा था , जो की भारत के हित मे था जबकि उस समय कांग्रेस केंद्रीय सत्ता मे थी। हमने अफ़गानिस्तान मे तीन अरब डॉलर का निवेश किया है इसको सरकार ने ख्याल नही किया।