भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहूल गांधी के साथ तेजस्वी यादव पहुंचे कैमूर
राहुल गांधी ने कहा नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने चला हूं
कैमूर जिला से रमाकांत मिश्रा का रिपोर्ट
The Star India Kaimur:कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत इंटरस्तरीय विद्यालय
धनेछा में शुक्रवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी पहुंचे। जहां पर पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को राजद की पगड़ी बांधा और हल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में महागठबंधन के दर्जनों लोगों के द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष अकलू राम और संचालन भोला यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिना किसी कारण के महागठबंधन से अलग हो गए। इसका मतलब साफ है कि इडी और सीबीआई के डर से नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हो गए। वहीं उन्होंने कहा कि भले ही मैं मुख्यमंत्री नहीं बना लेकिन उपमुख्यमंत्री रहते हुए 17 महीने में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया जो मैंने चुनाव में वादा किया था इतना ही नहीं और भी सरकारी नौकरी के लिए फाइल भेज दिया हूं जल्द ही और बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि राजद शुरू से ही गरीब दलित वंचित की आवाज उठाते रहा है और आगे भी उठाता

उन्होंने कहा कि डिफेंस का सारा पैसा विदेशी हथियार को खरीदने के लिए खर्च किया जा रहा है जिसमें कुछ अडानी अंबानी जैसे लोगों को फायदा हो रहा है वही आर्मी के जगह अग्नि वीर की बहाली की जा रही है जिसे कोई भी आर्मी की सुविधा नहीं दी जा रही है । वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो देश में जाति जनगणना कराई जाएगी और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की भी गणना की जाएगी। वही जरूरतमंद लोगों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का उनकी आवश्यकता के हिसाब से लाभ दिया जाएगा। किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि यदि मेरी सरकार बनती है तो एमएसपी पर गारंटी का कानून बनाया जाएगा वहीं किसानों के कर्ज को लेकर उन्होंने कहा कि
The Star India