PATNA NEWS LIVE: अब उत्तरप्रदेश के बाद बिहार में भी चला बुलडोजर । घटना रविवार के दिन पटना के राजीव नगर थाना के अन्तर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके की सुबह की है। जब प्रशासन 70 मकान तोड़ने के लिए पहुंची तो मौके पर मौजूद लोगो ने प्रशासन का विरोध के साथ – साथ प्रशासन पर पथराव भी किया।
मौके पर भारी संख्या में लोग प्रशासन का विरोध करते रहे तब जाकर वहां पुलिस बल की संख्या बढ़ाया गया पुलिस ने लोगो की भीड़ को तितर- बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा ली।
सिटी एसपी, भी हुए चोटिल ,डीएम ,एसपी पहुंचे
पुलिस की इस कार्रवाई से दो लोगो की मरने की खबर है। लेकिन इसका प्रशासनिक पुष्टि अब तक नहीं किया गया है। सिटी एसपी अमरीष राहुल को भी सिर पर चोट लगने की खबर मिली है।
मामला को बढ़ते हुए देख मौके पर जिलाधिकारी और एसपी राजीव नगर पहुंचे। जो राजीव नगर थाना में ही कैंप कर रहे है तब तक जब तक मामला शांत न हो जाए।
एक महीने पहले ही प्रशासन ने इस मकान को तोड़ने के लिए नोटिस भेज चुकी थी गृहवासियों को । लेकिन गृह मालिकों का ये दलिल रहा की हम जब इसी घर पर नगर निगम को टैक्स और बिजली बिल देते है तो फिर हमारा मकान क्यों ध्वस्त किए जाएंगे।
जमकर बवाल , तो तनाव भी बढ़ा
मकान तोड़ने पहुंची प्रशासन को स्थानीय लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा। मकान को बुलडोजर के सहारे ध्वस्त किया जा रहा है। मौके पर विरोध को शांत करने का कोशिश किया गया लेकिन लोगो में गुस्सा इतना जल्द शांत नहीं हुआ उसके लिए प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा
पत्रकार-संजय कुमार की रिपोर्ट