गया(The स्टार इंडिया):बड़की बाग शेरघाटी स्थित आर. जी. एन. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बिहार के पूर्व डीजीपी आईएएस ऑफिसर अभयानंद सर की बच्चों से साथ प्रत्यक्ष बात चित हुई। स्कूल के निदेशक श्री संजय कुमार और उप निदेशक ई. संजीव कुमार ने डीजीपी अभयानंद का स्वागत पुष्पगुच्छ, मोमेंटो तथा शॉल से सम्मानित करके किये। दरअसल कल दिनांक 2 जुलाई, शनिवार को आर. जी. एन. स्कूल में अभयानंद सुपर – 30 का प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे जिले के कई विद्यालयों से 450 ऐसे छात्र छात्राएं जो आईआईटी तथा मेडिकल की तैयारी करना चाहते है उन्होंने भाग लिया। परीक्षा के समापन के बाद जब बच्चों को पता चला कि अभयानंद सर खुद उनसे मिलने आए है तो सारे बच्चों में खुशी व ऊर्जा की लहर दौड़ उठी। विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार ने बच्चों को बताए की हालांकि डीजीपी अभयानंद सर किसी परिचय की मोहताज नहीं लेकिन उन्होंने बच्चों को उनकी जीवनी तथा सफलता पर प्रकाश डालते हुवे बताएं की अभयानंद एक IPS अधिकारी और शिक्षाविद हैं, जिन्होंने आनंद कुमार के साथ, गरीब छात्रों को IIT JEE क्रैक करने के लिए सिखाने के लिए सुपर 30 की अवधारणा की थी । पटना साइंस कॉलेज से स्नातक होने के बाद , अभयानंद को 1977 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद बिहार कैडर के लिए आईपीएस अधिकारी के रूप में चुना गया था। वह 2006 में एडीजी (मुख्यालय) थे उसके बाद उन्होंने डीजीपी के पद को सम्हाला।
मुख्य अतिथि ने निदेशक महोदय का धन्यवाद करते हुवे बच्चों तथा उपस्थित अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने कई बच्चों के द्वारा पूछे गए समस्या तथा सवालों का जवाब बहुत ही सुंदरता के साथ दिया। उनकी रचनात्मक सोच व वक्तव्य ने बच्चों को एक सकारात्मक ऊर्जा तथा प्रेरणा से भर दिया।
मौके पर गया जिला के कई गण्यमान हस्ती उपस्थित थे !!
पत्रकार- नरोत्तम सिंह कीरिपोर्ट