पीडीएस डीलर 1 मई से नहीं बाटेंगे राशन उत्तराखंड में हड़ताल चालू हुआ

उत्तराखंड:मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह नेगी आपको नंदा नगर गोदाम की निगरानी की जिम्मेदारी दी जाती है कौन डीलर राशन उठान करता है कोई भी डीलर 1 मई 2023 से अनीश कालीन हड़ताल पर चले गए हैं ना तो कोई राशन वितरण होगा ना तो कोई ऑनलाइन फिंगरप्रिंट करेगा कोई भी डीलर अगर चालान लगाता है या फिंगरप्रिंट करता है उसको हम सोशल मीडिया के द्वारा अपने ग्रुप के माध्यम से आपको सूचना करते रहेंगे ।

 

नंदा नगर अन्न भंडार घाट के सभी राशन विक्रेताओं से भी अनुरोध करना है कि पूरे प्रदेश में 1 मई से जो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है उसमें हमें भी अपना तन मन धन से सभी को सहयोग करना चाहिए एवं जिन डीलरों ने राशन का उठान कर दिया है वह डीलर अपने गोदामों में राशन को यथावत रहने दें जब तक अग्रिम आदेश ऑल इंडिया फायर फेडरेशन डीलर संघ उत्तराखंड के द्वारा नहीं किया जाता है तब तक न तो बायोमेट्रिक करें और नहीं राशन वितरित करें जिसमें हम नंदा नगर के सम्मानित सभी पदाधिकारियों को भी निगरानी रखी जानी चाहिए एवं अपने संघ का भरपूर तन मन धन से सहयोग करना चाहिए।

ब्यूरो The स्टार इंडिया