मोदी कैबिनेट मे लिए नए शपथ मंत्रियों ने आज से अपना कार्यभार संभाल लिया है लेकिन सबके पास एक समस्या तो है की आगे की राह कठिन है। हर्षवर्धन ने कोरोना को न रोक पाए लेकिन मनसुख के लिए तो लक्ष्य है। जावेडकर ने मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्टिंग छोड़ा तो प्रोमोट होकर अनुराग आए अब ये क्या देख पाएंगे OTT प्लेटफॉर्म , बदलते नए टेक्नोलॉजी के माध्यम को संभाल पाएंगे अनुराग। देखिए समस्या तो पूरा कूट कूट कर भरा हुआ है अब बात ये आती है की आखिर इसको सॉल्व कैसे किया जायेगा मंत्रियों के द्वारा। ज्योतिरादित्य सिंधिया जो की नगर उड्डयन मंत्री बने है इनके पिता जी भी ये मंत्रालय संभाल चूके थे अब सिंधिया क्या बखूबी से निभायेंगे अपना कर्तव्य और बात ये भी है की थोड़ी से भाड़ा/किराया बढ़ जाए तो नागरिक सड़क पर आ जाते है, है न समस्या। ये आने वाला साल मंत्रियों के लिए वैसा ही होगा की वो अपना पैर आगे जब भी रखेंगे पूरा सावधानी से वरना वही होगा सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।