भारतीय किसान यूनियन के spokeperson और तीन किसान बिल के विरोध मे अपने किसानों के आवाजों को आज 7 महिना से अधिक हो गया सरकार के विरोध मे आंदोलन करते हुए फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। कितने किसान ने अपना बलिदान भी दे दिए फिर मसला हल नही हुआ। आज तक TV से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा की हम अक्टूबर मे किसानों का महापंचायत करेंगे और तब तक सरकार को 2 महिने का समय दिए है ताकि वो तीन किसान बिल पर एक बार फिर विचार कर ले नही तो किसान सरकार के विरोध मे फिर से चक्का जाम करेंगे। और चुनाव संबंधित प्रशन पर राकेश टिकैत का कहना था की हमे चुनाव नहीं लड़ना है जो चाहे वो लड़ सकता है। जो की काफी बड़ी कहावत बनकर उभर रही है।