दिल्ली बॉर्डर पर किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है। इस किसान आंदोलन में हर वर्ग के प्रदर्शनकारी शामिल है। मोदी सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई अब तक की सारी बैठकें नाकामयाब साबित हुई हैं।

दरअसल किसान कृषि कानून में किसी तरह के बदलाव पर समझौता नहीं करना चाहते। बल्कि किसान इस कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

इस आंदोलन में किसान संगठनों को विपक्षी दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों का भी साथ मिल रहा है। इसके अलावा देश के किसानों के लिए आम जनता के साथ-साथ छोटे बड़े कलाकार भी इस मामले में किसानों के समर्थन में आगे आ रहे हैं।

इस कड़ी में मिर्जापुर वेब सीरीज से मशहूर हुए मुन्ना भैया ने भी इस किसान आंदोलन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

आपको बता दें कि मुन्ना भैया के किरदार से मशहूर हुए दिवेन्दु शर्मा ने ट्विटर पर एक बड़ा सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा है कि “अगर किसान को सर्दी हो गई तो खेत को पानी कौन देगा ?”

गौरतलब है कि दिल्ली और उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस सर्दी के मौसम में देश के अन्नदाता सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध कर रहे हैं।

चिंताजनक बात यह भी है कि इस आंदोलन में ज्यादातर किसान अधेड़ उम्र के हैं। जिस तरह से सरकार इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है। उसके चलते बुजुर्ग किसानों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

विपक्षी दलों द्वारा इस मामले में मोदी सरकार को जमकर घेरा जा रहा है। विपक्षी दलों का कहना है कि देश के अन्नदाता जो लोगों की थाली भरने का काम करते हैं।

यह सरकार उनकी थाली का खाना छीनने का काम कर रही है। यह लड़ाई सिर्फ किसानों के लिए नहीं बल्कि देश के गरीब वर्ग के लिए हैं।