राज्य खाद निगम से सूचना अधिकार के अंतर्गत किए गए सवाल के बाद जो जवाब आया है यदि उसको आप लोगो को बताते चले तो शायद आप सुन उस पीडीएस डीलरो की मांग को उचित समझेंगे और शायद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे ।आपको बताते चलें तो बिहार के जिला नवादा के ग्राम बलियारी पोस्ट हिंसुआ, के रहने वाले व्यक्ति जिनका नाम उमाकांत सिंह बताया जा रहा है जिन्होंने एक आरटीआई डाला था उस आरटीआई के द्वारा उसने सवाल किया था जो इस प्रकार से था।
कृपया मुझे यह अवगत कराने की कृपा की जाए की जन वितरण दुकानदारों को sfc से जो अनाज दिया जाता है उसमे बोरा का वजन अलग से दिया जाता है या नहीं जानकारी देने की कृप्या की जाए।

जिसके बाद उस व्यक्ति को सकारात्मक जवाब आरटीआई के द्वारा मिला जिसको राज्य खाद निगम नवादा ने स्वयं एक पत्र के साथ जवाब को प्रेषक किया जिसमे उतर के रूप में ये कहा गया था की जन वितरण दुकानदारों को एसएफसी से अनाज दिया जाता है उसमे बोरा का वजन अलग से दिया जाता है अब इसका पुष्टि तो डीलर ही कर सकते हैं की आखिर जो बोरा उनके पास खाद निगम के तरफ से आता है उसमे बोरा का वजन अलग से है। या वजन के साथ में ही होता है। लेकिन जिस तरह से डीलर हड़ताल कर रहे हैं, डीलरो का कहना है कि यदि सरकार केंद्र के बजट में हमारे आठ सूत्री मांगो के लेकर कुछ नही करती है तो हम संसद का घेराव करेंगे पीडीएस डीलर संघ कह रहे हैं की हम बजट पेश होने तक का इंतेजार कर रहे है यदि सरकार डीलरो के मांग को नही मानती है तो हम सभी डीलर दुकानदार आम जनता के साथ पूरे संसद का घेराव 20 मार्च को करेंगे । अब देखना है की क्या सरकार बजट में इनके लिए राशि उपलब्ध कराती है या नही ।

ब्यूरो रिपोर्ट The स्टार इंडिया