पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट



पटना : जिले के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र बालीपाकड -देवग्राम पंचायत के वार्ड-9 से बालमुकुंद शर्मा ने विजयी प्राप्त किये। उन्होने अपने निकटतम कुसुम देवी को 42 मतो के अन्तर से हरा दिया।
बालमुकुंद शर्मा को 88 वोट प्राप्त हुआ। जित के बात उनके समर्थको मे काफी उत्साह है। श्री शर्मा ने गांव वासीयो बधाई दिये उनके प्रति आभार व्यक्त किया। श्री शर्मा ने जनता हमे काम करने का मौका दिया है , हम अपने हर चुनावी वादो को पुरा करेंगे। जनता के उम्मीदो पर खड़ा उतरूगा। गांव मे हर समस्या का समाधान करूगा । हर सरकारी योजनाओ को ईमानदारी पूर्वक लागू करूगा । आज से हमारी कन्धो पर जनता ने जो जिम्मेवारी दिया उसे हर संभव निभायेगे । उन्होने कहा की मुख्यमंत्री नल-जल योजना को सुचारू रूप चालू करवायेंगे । पिछला प्रतिनिधियो ने जनता को सिर्फ ढगा है , इस लिए जनता उन्हे उखाड फेका । गांव मे विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार का बोल बोला था । देवग्राम को नया देवग्राम बनायेंगे। आज का दिन संकल्प लेने का दिन है , आज संकल्प देवग्राम के विकास का ,संकल्प देवग्राम के हर घर नल का जल पहुचाने का , संकल्प विकसित देवग्राम बनाने का , संकल्प हर गली सौर उर्जा से रौशन करने का , संकल्प भ्रष्टाचार मुक्त देवग्राम बनाने का , देवग्राम के जनता का हम सदा कृतज्ञ रहेगे।