THE STAR INDIA ,PATNA



Subscribe channel

सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

Navratri Dirga Puja News sheosagar :शिवसागर में मां दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को शिवसागर दुर्गा मंडप से लेकर टेकारी स्थित कुदरा नदी तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश उठाया। मंदिर में विधिवत पूजा पाठ के बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गिरधरिया गांव होते हुए टेकारी नदी पहुंची। आचार्य नितेश पांडेय द्वारा विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोच्चारण के बाद श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में जल भरा। पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के दौरान गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए महिला पुरुष श्रद्धालुओं तथा हिन्दू देवी देवताओं के स्वरूप झाकियों की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इसके उपरांत प्रत्येक वर्ष के भांति इस बार भी शिवसागर दुर्गा मंडप में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए कलश स्थापना की गई। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना कर लोगों ने सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।छात्र नवयुवक संघ शिवसागर समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता, सचिव सोनू पाल, मनीष गुप्ता, भास्कर गुप्ता, लुलु पासवान, सोनू सिंह कौशल, धर्मेंद्र सिंह, शशि गुप्ता आदि ने बताया कि पूजा समिति की तरफ से इस बार बाबा केदारनाथ मंदिर के स्वरूप भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 65 फीट होगी साथ नवरात्र के दिन भक्ती जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी धनजी सिंह, बीडीसी पति जितेंद्र पासवान, राजद युवा नेता दीपक यादव, राजद प्रखण्ड महासचिव रंजीत शर्मा, सत्यनारायण सिन्हा ने कलश यात्रा में भाग लिया। समाजसेवी धनजी सिंह ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ता है।वहीं भक्ति भावना का संचार होता है। समिति के सदस्य भास्कर गुप्ता ने बताया कि मां देवी के गीत से पूरा इलाका गूंजायमान दिख रहा है। हर कोई शक्ति की भक्ति में लीन हो गए हैं।

रिपोर्ट: मंटू कुमार सोनी