The Star India Buxar:आज दिनांक 7 मई 2024 मंगलवार को बक्सर के किला मैदान में 10000 से भी अधिक के भीड़ की जनसभा कर लोगो से अनुमति लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री आनन्द मिश्र ने जिलाधिकारी के समक्ष बक्सर संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया । इससे पूर्व शहर के विभिन्न मंदिर में दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद मांगा ।
सभा के दौरान जय श्री राम और बक्सर जिंदाबाद, जय आनन्द तय आनन्द का जयघोष होता रहा ।
नामांकन सभा में कई पूर्व जिला अध्यक्ष समेत भाजपा के कई पूर्व पदाधिकारी शामिल रहे ।
नामांकन उपरांत श्री आनन्दमिश्र ने संबोधित करते उन्होंने कहा कि हमारे बक्सर का हमेशा से इतिहास रहा है नई कहानियों को गढ़ने का, भगवान के प्रथम अवतार वामन भगवान और महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि आज भी विकास से अछूता है, हम आप सब के सहयोग और आशिर्वाद से विकास की नई गाथा लिखेंगे, जल्द ही विजन डॉक्यूमेंट साझा कर विकास का रोड मैप साझा करेंगे,विश्वामित्र की शहर में निकला आशीर्वाद जगह जगह पर लोगो ने फूल माला से स्वागत किया
अंत में सभा में शामिल सुदूर क्षेत्रों से आए हुए लोगो को धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद और सहयोग बनाए रखने की अपील की ।

नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट