शिक्षा मंत्री के पद से मेवालाल के इस्तीफा देने के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर निशाना पर जमकर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सब लोग जानते है कि मेवालाल किस मामले में फंसे थे। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।

राजद नेता ने कहा कि ‘सभी जानते हैं कि मेवालाल किस मामले में फंसा थे। उसके बावजूद उन्हें टिकट मिला और उन्हें बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया गया। हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके इस्तीफे की मांग की थी। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि कि ‘इनकी निष्कपटता देखिए

कहते हैं बीवी का भ्रष्टाचार कोई बड़ी बात नहीं।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, नीतीश कुमार नीत सरकार के 14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। खबरदार अगर कोई नैतिकता, सुशासन और लोकलाज की बात करेगा।

उन्होंने कहा था कि बदलाव के जनादेश के विपरीत अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश जी ने रोजी-रोटी जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है।

बता दें कि मंत्री बनने के एक सप्ताह के अंदर ही मेवालाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा था ‘मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है। जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया। थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया। घंटे बाद इस्तीफे का नाटक रचाया। असली गुनहगार आप है। आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?