शांति व शालीनता से निकाला गया ताजिया
रामपुर(कैमूर)प्रखंडं अंतर्गत शनिवार के करमचट थाना क्षेत्र में बहुत ही शांति व शालीनता से मुहर्रम के अवसर पर निकाला गया ताजिया शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक के साथ सबार थाना प्रभारी सुनित कुमार सिंह थाना अप्पर अध्यक्ष विकास कुमार द्वारा जगह जगह पैनी नजर रखी गई थाना प्रभारी के निर्देश में एसआई सविता देवी psi पूजा भारती दिलीप कुमार पंडित द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर गांव में जहां तजिया
रखा गया था वहा जाकर सभी लोगों से शांति हेतु अपील करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शांति पूर्वक अपना पर्व मनाने के लिए अपिल किया गया साथ ही साथ ये निर्देश दिया गया कि जो लोग नियम के खिलाफ पाए जाएंगे उनपर कडी से कडी कार्रवाई किया जाएगा। थानाध्यक्ष द्वारा दल बल के साथ सबार,अमॉव, झाली,तेनुआ, कुडारी गांव का भी दौरा किया गया। जिसके फलस्वरूप ताजिया का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।