गया:आर. जी. एन. पब्लिक स्कूल,शेरघाटी, तथा विद्यालय की दूसरी शाखा किशोरी मोहन कॉम्प्लेक्स , गया में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती सोमवार को बाल दिवस के रूप में मनाई गई। विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार ने बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुवे उन्हे शिक्षा वा समय के महत्व के बारे में बताएं साथ ही साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवनी पे प्रकाश डालते हुवे बताए की पंडित नेहरू हमेशा बच्चों और उनके अधिकारों के लिए आगे बढ़े. बच्चों के लिए उनके प्रसिद्ध कोट्स में से एक है, “आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उन्हें लाएंगे, वही देश का भविष्य तय करेगा.” बच्चों की शिक्षा के लिए उनके पास बहुत विकसित दृष्टि थी.

बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए आर. जी. एन. के प्रांगण में कई खेल कूद, चित्रकला , रंगोली, वाद –विवाद आदि कई अतिरिक्त गतिविधियों का आयोजन किया गया था । कार्यकर्म का शुरुवात विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार, उपनिदेशक ई. संजीव कुमार तथा प्राचार्य वा उपप्राचार्य ने पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुवे किया गया। विद्यालय के उपनिदेशक ई. संजीव कुमार ने भी सभी बच्चों को संबोधित करते हुवे कहा की आप सब ही देश के भविष्य है। और यदि बच्चें जो देश के भावी भविष्य है वो अपने जिम्मेवारियों को अच्छे से समझ ले तो हमारा विकासशील देश को विकसित देश बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। विद्यालय के सभी छात्र – छात्राएं जिन्होंने सत्र 2022– 23 में शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों जैसे रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद – विवाद , क्विज प्रतियोगिता आदि में बेहतरीन प्रदर्शन दिया ऐसे सभी छात्रों को प्रशस्ति प्रमाणपत्र , मेडल वा उपहार से सम्मानित किए गए। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई। सभी बच्चों के चेहरे पर अपार खुशियां दिखाई दी। विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार उपनिदेशक ई. संजीव कुमार तथा पूरे विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को आशीष , प्रेम और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।