(कैमूर): जिला के करमचट थाना प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 33 लीटर महुआ वाली शराब पकड़ते  हुए, शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम के समय, थाना प्रशासन को गस्ती के दौरान सबार गांव से गुप्त सूचना मिला की, एक व्यक्ति द्वारा अपने दरवाजे पर बैठकर महुआ वाली शराब का बिक्री किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु प्रशासन द्वारा छापेमारी किया गया। जिस क्रम में पुलिस बल को देखते ही तस्कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। व्यक्ति के पास से 33 लीटर देशी महुआ वाली शराब बरामद किया गया। जिस के जुर्म में शराब विक्रेता सुदामा पासवान को गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति को थाना प्रशासन द्वारा पूर्व में भी शराब बिक्री करने के जुर्म में, करमचट थाना कांड संख्या 46/21 में गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार तस्कर को स्वास्थ्य जांच के उपरांत सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।