गया

शहर के विभिन्न हिस्सों 31 दिसंबर को रात्रि करीब 11:30 बजे चिन्हित कर जरूरतमंदो के बिच कंबल का किया वितरण!
आज मोक्ष की धारा गया में लोगों को चिन्हित कर मगध बिट्स फाउंडेशन के तरफ असहाय, निर्धन और गर्म कपड़ा के अभाव मे जिंदगी गुजार रहे लोगों के बीच कम्बल बाटकर एक सुखद कार्य किया है! संस्था के पीयूष राज जी ने बताये की आज अपने संस्था के तरफ गया शहर में चिन्हित कर बुजुर्गों, दिव्यांग, असहाय के बीच तथा गया के विभिन्न क्षेत्रों मे लोगों को कम्बल बाँटा गया है!

कोई पन्नी ओढे है कोई बोरी ओढे है…सोचिये कैसे इतनी सर्दी में रोड किनारे जीवन का गुज़ारा कर रहे है! संस्था का उदेश्य यह है की इस सर्द भरा मौसम मे कंबल या गर्म कपड़ा के वजह से किसी को ठंड का अहसास न हो! मौके पे संस्था के सदस्य

शोभित सिन्हा,उज्ज्वल कुमार, कुमार सौरभ मूर्ति, राहुल प्रसाद, विवेक कुमार तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे!

मैं अपने सहयोगी स्नेहा कुमारी ,नेहा कुमारी ,आकांक्षा शर्मा ,सौरभ कुमार, आकांक्षा मेहता काजल कुमारी, राहुल, समीक्षा गुप्ता इन सभी लोगों को आभार व्यक्त करता हूं जो हमारे संस्था के प्रति हमेशा सजग और अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहते हैं यह कार्य उनके बिना असफल है , इनके योगदान से ही हर वर्ष हजारों लोगों को ठंड से राहत मिल पाता है और हम और हमारी पूरी टीम उन असहाय तक उनका प्यार को पहुंचाने का काम करते हैं!

नरोत्तम कुमार मिश्रा की रिपोर्ट