समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपनी बढ़ती उम्र की वजह से कई बीमारियों से ग्रसित हैं. इसी के चलते आएदिन उनकी तबियत बिगड़ ही जाती है. कल एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

मुलायम सिंह यादव का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उनकी तबियत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है.

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर राकेश कपूर के मुताबिक मुलायम सिंह यादव को गुरूवार देर रात अस्पताल लाया गया. उन्हें पेट संबंधी कुछ समस्याएं आ रही थी. इसके अलावा उन्हें यूरिनल इंफेक्शन की भी समस्या है. उनका इलाज जारी है और उनकी तबियत ठीक है.

उन्होंने बताया कि सबसे पहले मुलायम सिंह का कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक माह पहले भी मुलायम सिंह को मेदांता अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया था. इससे पहले कई बार वो पीजीआई में भर्ती हो चुके हैं.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने बहुत ही संघर्ष करने के बाद समाजवादी पार्टी का गठन किया था. वो जमीन से जुड़े नेता थे इसीलिए उन्हें धरतीपुत्र मुलायम सिंह भी कहा जाता है. हाल में उनकी जीवन पर एक फिल्म भी बनाई गई है जोकि 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.