कैमूर करमचट पुलिस जन-जन की ओर बढ़ते कदम की ओर

रामपुर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलाव व करमचट थाना द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली जन जन को ओर बढ़ते कदम को ले सोमवार को निकाली गई. करमचट थानाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सबार पांडेपुर झाली बहेरी पहुंचकर थाना प्रांगड़ में समाप्त हुआ व बेलाव थानाध्यक्ष सुहैल अहमद के नेत्तृत्व में थाना प्रांगण से बेलाव नॉहट्टा,खजुरा होते हुए पसाई के रास्ते अपने क्षेत्र अंतर्गत रौली निकाला गया व लोगो को जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के समय लोगो को दोनो थाना प्रभारियों द्वारा अनुरोध कि गई कि किसी भी मुद्दे से जुड़े अपनी समस्या बताएं और अपने बहुमूल्य सुझाव भी हमें दे जिसमें हमें आपकी ओर से बेहतर सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके।जन सहयोग मोटरसाइकिल रैली जन जन की ओर बढ़ते कदम 20 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2023 तक मनाई जाएगी ।साथ ही बिहार राज्य निर्देशक के आदेशानुसार जन सेवा के अंतर्गत रक्तदान योजना के तहत स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान करें सुबह 11:00 बजे से अपराह्न् 1:00 बजे तक प्रत्यय कार्य दिवस को थाने से लेकर पुलिस मुख्यालय के पदाधिकारी आमजन की शिकायत निराकरण के लिए उपलब्ध है 24 घंटे का सेवा डायल 112 पर अपराधिक घटना दुर्घटना आगजनी मेडिकल इमरजेंसी आदि सेवा संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
महिलाएं निसंकोच थाने में पहुंचकर कर महिलाओं हेल्प डेट से सहायता प्राप्त कर सकती हैं
प्रत्येक शनिवार को राज्य के सभी थाने में जनता दरबार के तहत अपनी शिकायत का निपटारे के लिए थानाध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी से मिलकर बैठक करते हैं जहां आप अपनी शिकायत रख समस्या का निदान प्राप्त कर सकते हैं बिहार में मद्यनिषेध तथा पूर्ण नशाबंदी लागू है इसकी सूचना 12545 पर हमें दे आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी एवं अन्य समस्यायों को ले अपनी समस्या का समाधान कर सकते. मौके पर मोटरसाइकिल रैली के दौरान दोनों थाना के पुरुष व महिला सस्त्र बल व सैफ जवान उपस्थित थे.