नबीनगर (अंकोरहा) निजी प्रतिनिधि

आज दिनांक 30/01 / 23 ( सोमवार) को कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह अत्यंत ही भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ | इस वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और वर्तमान नारायण मेडिकल कॉलेज के चैयरमैन आदरणीय श्री गोपाल नारायण सिंह रहे |

इन्होंने एक ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विद्यालय के पठन- पाठन की प्रशंसा की | स्वयं शिक्षा के प्रति पूर्ण-रूपेण समर्पित मुख्य अतिथि ने बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत ही लाभकारी सुझाव दिए जिससे उपस्थित अभिभावक अत्यंत प्रभावित हुए | उन्होंने विद्यालय के निरंतर विकास के लिए शिक्षकों  के प्रयास को सराहनिय बताया | इस अवसर पर श्री त्रिविक्रम नारायण सिंह नारायण मेडिकल कॉलेज के एम० डी० जो अतिथि के रूप में आए थे उन्होंने भी विद्यालय की सराहना की और इसके विकास की भूरी- भूरी प्रशंसा की |

इस अवसर पर क्षेत्र के वर्तमान मुखिया संजय गिरी (अंकोरहा) और मुखिया वृजमोह सिंह ( महुऑव ) भी उपस्थित थे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के द्वारा हो रहे सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की | इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे उपस्थित लोग अत्यधिक प्रभावित हुए और उसकी प्रशंसा भी किए |