इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होना है।
बुधवार को बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान किया गया जिसमें टीम की कमान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है।
आपको बता दें इस सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
वेस्टइंडीज के साथ भारत का तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है, जिसमें टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे तो वही रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। जबकि विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनित भारतीय वनडे टीम….

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

भारतीय समय के अनुसार भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।
तो वही दूसरा एवं तीसरा वनडे 24 जुलाई एवं 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में शाम 7:00 बजे से खेला जाना है।

पत्रकार- नीतू यादव की रिपोर्ट