- •अंतर्राष्ट्रीय: भारत सरकार के अनुरोध पर 7 यूरोपियन कंट्रीज और स्विटजरलैंड ने कोविशील्ड, कोरोना वैक्सीन को दिया ग्रीन पासपोर्ट। •WHO: विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने अपने बयान मे कहा की डेल्टा वैरिएंट कोरोना वायरस का होगा अगला डोमिनेंट स्ट्रेन जो की सबसे खतरनाक होगा। इसका प्रभाव सबसे अधिक बच्चो पर पड़ेगी सबसे अधिक संक्रमित 2~17 वर्ष के उम्र की जनसंख्या को होने की संभावना है। •महाराष्ट्र: ठाणे के क्राइम ब्रांच की टीम ने 38 लाख रूपए की ,की ड्रग्स की जब्त और वही तीन ड्रग पेडलर्स को भी किया गिरफ्तार। • डॉक्टर्स डे : आज डॉक्टर्स डे पर डाक्टरों को मिली सौगात । पीएम मोदी ने किया बलिदान चढ़े डॉक्टरों को नमन और ये भी कहे की कोरोना का खतरा अभी टला हुआ नही है । •दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी। •स्वास्थ्य मंत्रालय: स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी की अब तक भारत में 31.67 करोड़ कोरोना टीके लगे । •नीतीश सरकार : बिहार मे चल रही एनडीए समर्थित नीतीश सरकार सदमे मे । कुछ दिन पहले जेडीयू के विधायकों के निधन के कारण बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार की मेजोरिटी में हुई कमी। •राजद: सूत्रों के मुताबिक ये खबर मिली है की 5 जुलाई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11:30 बजे पटना में होंगे। • लोजपा: लोजपा में टूट के प्रकरण पर चुनाव आयोग का ये संकेत की लोजपा अर्थात् लोक जनशक्ति पार्टी अभी भी चिराग पासवान की है। वही मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा की एलजेपी अभी भी चिराग पासवान की ही है। •पालीगंज: पालीगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण। •सुप्रीम कोर्ट: सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को झटकारा और कहा की कोरोना से हुए निधन वाले परिवार को मुआवजा दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट का कहना है की एनडीएमए के तहत ये प्रावधान है की सरकार पीड़ित व्यक्ति को सहायता राशि एनडीएमए कोष से दे और राज्य भी एसडीआरएफ कोष से दे। इस कोरोना से हुए निधन वाले पीड़ित परिवार को राज्य सरकारो ने मुआवजा देना प्रारम्भ कर दी है बिहार वही 4,00000, तो दिल्ली ने 50,000 हजार आर्थिक सहायता देने की प्रावधान कि है। •जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के जन्म दिन के अवसर पर लगे बधाईयो देने वाले के लगे ताते प्रधानमंत्रि नरेन्द मोदी के साथ ही , गृह मंत्रि अमित शाह , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दिए बधाई।