भारतीय जनता पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दा ढूंढ लिया है और उसके कार्यकर्ता घर घर जाकर इस पर काम भी कर रहे हैं. इस बार भाजपा बिहार में अपर कास्ट के साथ साथ पिछड़े कास्ट के सभी वोटरों को साधने की कोशिश करेगी. भाजपा के इस मुद्दे से लगभग यही दिख रहा है कि भाजपा का ये मुद्दा अगर सटीक बैठा तो सिर्फ बिहार चुनाव के लिए नहीं बल्कि  बंगाल विधानसभा चुनाव, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा चुनाव के लिए एक तरह से अमृत का कार्य करेगी.

आने वाले 5 अगस्त को देश में क्या होने वाला है सब को पता होगा ही. इसी दिन देश के प्रधानमंत्री एक धर्म विशेष के प्रायोजित कार्यक्रम के हिस्सा होंगे. जी हाँ 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में उपस्थित होंगे. इसकी तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है. इसकी तैयारी के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. इस काम में लडकियाँ, औरतें और ज्यादा से ज्यादा पिछड़े और दलित समाज को एकजुट किया जा रहा है. सोशल मीडिया के वाट्सअप ग्रुप में एक मैसेज खूब शेयर किया जा रहा है

मैसेज में लिखा है कि;

आप सब से हाथ जोड़ कर निवेदन है.
5 अगस्त 2020 बुधवार को रात्रि अपने घर , दुकान, आफिस, कार्यस्थल, फेक्ट्री वगेरह जहां तक हो सके वहां पर ज्यादा से ज्यादा दीपकों को प्रज्वलित करें। अपने को गोरवशाली पलों का साक्षी बनाये।

हिन्दुओं हिन्दु होने के गोरव को महसूस करें।
आप 500 साल की सबसे भाग्यशाली पीढ़ी हैं।
जो हिन्दू स्वाभिमान की पुनर्स्थापना देखेंगे।

5 अगस्त 2020 बुधवार यह वह दिन होगा जिसदिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थान सरयू के तट अयोध्या की पावन भूमि पर भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर निर्माण का भुमिपुजन होगा।

हिन्दुओं की आन बान शान भगवान राम भव्य मंदिर में भव्य स्वरूप में फिर से रामराज्य की स्थापना करेंगे।

कृपया आप सभी से निवेदन, अनुरोध, करता हूं कि इस पवित्र दिन को दीप प्रज्ज्वलित कर पुरे भारत वर्ष को ही नहीं पुरे विश्व को हिन्दूधर्म की शक्ति से परीचित करवा दिया जाए ।

जय श्री राम जय जय श्री राम।

कृपया पढ़ने के बाद अपने सभी हिन्दू समाज को मेसेज फारवर्ड जरूर करें..

इस तरह के मैसेज कई वाट्सअप ग्रुप में खूब शेयर किए जा रहे हैं और भाजपा के लिए यही मुद्दा बिहार चुनाव में अमृत का कार्य करेगा.

5 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर बिहार के अलग अलग जिलों के पिछड़े समाज और दलित समाज के नौजवानों का आप सोशल मीडिया देख सकते हैं, अगर सोशल मीडिया नहीं देख सकते तो इस मुद्दे पर उनसे बात कर के देखें, पता चल जायेगा कि  पिछड़ा समाज और दलित समाज के लोग मोदीमय बने हुए हैं और 5 अगस्त के लिए जोर शोर की तैयारी में जुटे हुए हैं. आपने ऊपर वायरल हो रहे मैसेज को पढ़ ही लिया. अब अंदाजा आप खुद लगा ले. अगर ये मुद्दा सटीक बैठा तो याद रखिए बिहार विधानसभा चुनाव तो भाजपा जीतेगी ही, साथ में आने वाले 2024 का लोकसभा चुनाव भी आराम से जीत कर सरकार बना लेगी. अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले समय में विपक्ष नाम की भी कोई पार्टी होती है, इतिहास के पन्नो में कहीं खो जाएगी