बिहार मे आज से पंचायती चुनाव अधिसूचना जारी और साथ ही साथ आचार संहिता भी लागू। आचार संहिता लागू होने से मतलब है कि अब सरकारी योजनाओं का कोई आधारशिला नही रखा जायेगा और नहीं शुरू होगी अर्थात् पुरानी योजनाएं यथावत जारी रहेगी और प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज अर्थात् नॉमिनेशन कर सकते है। राज्य चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी । बुधवार से प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन। अब प्रत्याशी बुधवार से सुबह 11बजे से शाम 4बजे तक नामांकन , मुखिया, सरपंच, जिला परिषद, वार्ड, पंच, बीडीसी के लिए कर सकते है। नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों को सात दिन का समय दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों का पर्चा भरने व जांच तथा नाम वापसी का समय निर्धारित कर दिया है। प्रथम चरण के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे, दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तो वहीं तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों,और चौथे चरण में 36 जिलेां के 53 एवं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में और छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होंगे.

 

नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडाें, दसवें चरण में 34 जिलों के 53 एवं 11 चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराए जाने की तैयारी ।

 

प्रथम चरण का मतदान 24 सितंबर

दूसरा चरण 29 सितंबर

तीसरा चरण 08 अक्टूबर,

चौथा चरण 20 अक्टूबर

पांचवां चरण 24 अक्टूबर

छठा चरण 03 नवंबर

सातवां चरण 15 नवंबर

आठवां चरण 24 नवंबर

नौवां चरण 29 नवंबर

10वां चरण 08 दिसंबर

11वां और अंतिम चरण 12 दिसंबर

कुल 2 लाख 59 हजार 260 पद पर चुने जायेंगे प्रत्याशी जिसमे मुखिया और सरपंच के कुल पद क्रमश: 8387 पदों पर, वार्ड सदस्‍य के लिए 1 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद के लिए 1161 तथा पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होने वाला है।                                             पत्रकार संजय कुमार