बिहार में महागठबंधन की सरकार आते ही । बीजेपी के सांसद सुशील मोदी कुछ ना कुछ आरोप सरकार पर लगाते रहते हैं। वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व राजद सुप्रीमो पर टिप्पणी करते दिखाई देते हैं। जिस पर राजद ने जवाब देते हुए कहा है की सुशील मोदी को अनाप – शनाप गलत बयानबाजी करने की जगह इस्तीफा दे देना चाहिए। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सुशील मोदी को टारगेट करते हुए कहा कि केंद्र में उनकी सरकार है वो बिहार को बिहार का हक दिला दे और नहीं दिला सकते तो इस्तीफ़ा दे।
चित्तरंजन गगन ने बीजेपी नेता पर हमलावार दिखाई दिए कहा कि सुशील मोदी पर जनता के मेहनत का लाखों रुपया प्रति माह इसलिए खर्च नहीं होते कि वे अपनी व्यक्तिगत चिढ़ और ईर्ष्या का खीझ मिटाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ बयानबाजी करते रहें। बिहार कोटे से राज्यसभा के सदस्य होने के नाते उनका ये दायित्व होता है कि वो बिहार का हक दिलाने का कोशिश करे केन्द्र में उनकी सरकार है।उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि केन्द्र सरकार द्वारा बिहार की हो रही हकमारी के खिलाफ आवाज उठाएं और बिहार को उसका हक दिलाएं।आज तक वे बिहार को न तो ‘विशेष राज्य’ का दर्जा दिलवा सके और न विशेष पैकेज। वो केवल राजद परिवार पर ही खीझ निकालते रहे