कैमूर:

दुर्गावतीनदी कैमूर से निकलने वाले छोटी बड़ी कई नदियों को लेकर गंगा नदी में मिल जाती है । जब तक बिजली का अभाव था हम जनता साधन विहीन खेत तक  दुर्गावती नदी का जल नहीं ला पाते थे। परंतु जब से साधन के साथ-साथ बिजली आया करमचट जलाशय का निर्माण हुआ तो सिंचाई के लिए  गांव में जलाशय का व्यवस्था हो पाया। पानी से गांव को संपन्न बनाया गया। परंतु इस जलाशय से निसिजा ग्राम को कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ और हुआ यह कि निसिजा गांव का संबंध  रोहतास जिला से 8 किमी दूर हो गया है नदी में पानी चलता है जिसके चलते गांव का आवागमन बंद से गांव में बगही दुर्गावती नहर तुलपार कौर लांजी नहर पुल के रास्ते चेनारी बाजार पढ़ाई करने ,दवा लेने बीमारी का इलाज कराने आदि के लिए तो चेनारी ही जाना पड़ता है । सभी सुविधाओं का एकमात्र नजदीकी वाला शहर चेनारी ही है । इस कठिनाई को देखते हुए नेशिजा ग्राम के जनता एकमत होकर आपने श्रम एवं आर्थिक मदद तथा जनप्रतिनिधियों जैसे मुखिया पैक्स अध्यक्ष बीडीसी इत्यादि के द्वारा अधिक मदद किए हैं जिस पर पूरे पुल का तैयारी करने में 10000 टाली टुकड़ा लगा है । पाइप वाला 4 फीट वर्ग का पुणे नदी का बांध, बांध दिया गया है जिसकी लंबाई 70 से 100 फीट तक है जिस पर कुल लागत ₹400000 लगाया गया है जीतू कुमार श्रीकांत उपाध्याय सोनू उपाध्याय राम नारायण सिंह बीगू पासवान मुखिया मंटू शर्मा जलालपुर पंचायत और सब इस संबंध में जुड़े हैं अब हम लोग वैकल्पिक फूल बनाकर तैयार कर दिया है जिस पर पैदल साइकिल मोटरसाइकिल ट्रैक्टर आदि के आना जाना शुरू कर दिया गया है जिसे 10 गांव का आवाजाही शुरू हो गया है।

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट (किसी प्रकार की विज्ञापन के लिए संपर्क करे-7209788347)