उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज जो कि हमेशा अपने विवाह की बयानों के लिए जाने जाते हैं उन्होंने दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर चल रहे बवाल पर एक बयान जारी किया है! इस बयान में साक्षी महाराज का कहना है कि जिस साल बिना बकरे की बकरी ईद मनाई जाएगी उसी साल पटाखों के बिना दिवाली मनाई जाएगी! उनके इस बयान के बाद फेसबुक पर जवाबों की भरमार लग गई है!
इस समय साक्षी महाराज कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर आइसोलेशन में है! दिवाली का त्यौहार करीब है तो आतिशबाजी को लेकर रोज़ नए नए आ रहे हैं! जिसके बाद अब उन्होंने भी अपना बयान नोट करवा और फेसबुक पर लिखा कि जिस साल से बकरीद बकरे के बगैर बनेगी उसी साल से पटाखों के बगैर दिवाली मनेगी! उन्होंने आगे लिखा कि यदि देश के अंदर बिना बकरा के मने बकरीद तो दिवाली पर भी पटाखे नहीं छूटेगी! फेसबुक पर प्रदूषण को लेकर पटाखे नहीं जलाने की संदेशों पर सांसद साक्षी महाराज ने तीखा तंज कसा है!
उन्नाव के सांसद ने आगे लिखा कि प्रदूषण के नाम पर पटाखों को लेकर ज्यादा ज्ञान नहीं झोका जाए! फेसबुक पोस्ट पर किए गए इस कमेंट के बाद तो उनके समर्थक उनके कमेंट को लाइक करने लग गए और जो लोग सहमत नहीं थे उन्होंने अपने कमेंट भी दर्ज कराएं!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से सांसद साक्षी महाराज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले अपने करीबियों को भी यह सलाह दी है कि वह सभी कोरोनावायरस का टेस्ट करा लें! उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अब मैं होम आइसोलेटेड रहूंगा!