लापता व्यक्ती को ढूंढने के लिए परिजन ने लगाई गुहार
गया जिला के बेलागंज थाना क्षेत्र के चूलहड़ा बिगहा पोस्ट- लक्ष्मीपुर का एक आदमी का लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चलें की 26 तारीख को सुबह आठ बजे वाराणासी से लापाता है। लापता व्यक्ति का दिमागी हालत ठिक नहीं है।
पुत्र के द्वारा दी गयी तहरीर में बताया की पंडित दीनदयाल हॉस्पीटल वाराणासी में 25 तारीख को भर्ती कराया गया था। वे 26 तारीख को सुबह चार बजे से ही लापता है।
गुमशुदा व्यक्ती के पुत्र अरविंद मिश्रा ने बताया की हरा बैंगनी रंग का शर्ट , काला फुल पैंट , काला जूता पहन रखा है। चेहरे पे बाये साइड छिलाने के निशान तथा 5 फुट हाईट है।
परिजनों ने अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को यह दिखे तो वह तत्काल मोबाइल नंबर 7033949421 व 9653802843 पर सूचना दे, जिससे गायब व्यक्ति अपने परिवार से मिल सकें।
रिपोर्ट:नरोतम कुमार सिंह