सृजन घोटाला पर हो छापेमारी- योगेश यादव

बिहार राज्य कृषि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश प्रसाद यादव ने मंगलवार को प्रेस रिलीज करते वक्त कहा कि सीबीआई की पूरी टीम को सृजन घोटाला पर भी कार्रवाई करनी चाहिए! उन्होंने सीबीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि सीएम नीतीश कुमार के संरक्षण में 3300 करोड़ का हुए सृजन घोटाला की कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं हुई?।

CBI ने CM नीतीश कुमार, बीजेपी नेता सुशील मोदी सहित कई इन घोटालेबाजों पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की।

उन्होंने कहा कि बिहार BJP और JDU के लगभग सभी शीर्ष नेताओं की आधी से अधिक संपत्ति सृजन महाघोटाले और अन्य 76 घोटालों के बंदरबांट से खड़ी हुई है!

उन्होंने सीबीआई से सृजन घोटाला की जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है!