कैमूर जिला से रमाकांत मिश्रा के रिपोर्ट

सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

Kaimur rjd news,Bihar:कैमूर आज राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश नेतृत्व निर्देशानुसार अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल कैमूर के तत्वाधान में अतिपिछड़ा समाजिक जागरूकता सम्मेलन लिच्छवी भवन भभुआ कैमूर में किया जिसकी अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्यामलाल बिंद एवं संचालन कर्ता जितेंद्र खरवार किए इस सम्मेलन का उदघाटनकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री माननीय वृषण पटेल जी एवं मुख्य अतिथि माननीय बिहार सरकार पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग विभाग मंत्री अनिता चौधरी, पूर्व सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल साहनी, पूर्व मंत्री सह रामगढ़ विधायक मा. सुधाकर सिंह, भभुआ विधानसभा विधायक मा. भरत बिंद, मोहनिया विधानसभा विधायक मा. श्रीमति संगीता कुमार , पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉ पुनित सिंह,अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द साहनी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव अजीमुदीन अंसारी, देव किशुन ठाकुर, शंभू साहनी ,चंद्रमोहन पाल, शंकर चौधरी, गौतम कपूर चंद्रवंशी, राजा रविंद्र निषाद, अकलू राम, भोला नाथ यादव आदि इस सभा को संबोधित करते हुए उदघाटन कर्ता माननीय वृषण पटेल जी केंद्र सरकार के नीतियों और पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित अल्पसंख्यक का हो रहे हकमारी के खिलाफ जोड़दार हमला बोले साथ हीं मोदी हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान को हितायत किए कि अगर मोदी के विचार धारा को देश में थोपना चाहते हैं तो गांधी जी और अम्बेडकर जी के विचारधारा को छोड़ना पड़ेगा एवं पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग विभाग मंत्री अनिता चौधरी ने भी केन्द्र सरकार नीतियों का विरोध कि इस सम्मेलन में उपस्थित राजद जिला मीडिया प्रभारी अशोक यादव कैमुरी, पवन बिंद, सत्येन्द्र यादव, सेराजुदिन अंसारी, लक्ष्मी यादव, सुरेंद्र यादव, निबू लाल बिंद, सुबास यादव, सफीक इंद्रिशी, बनारसी यादव, दिनेश पाल, मुकेश पटेल, विमल सिंह, अरविंद यादव, देवराज पाल, दिनेश पाल, गोरख यादव, बृजलाल यादव, सलमान खान, बृजेश यादव, मिलन सिंह, मुन्ना सिंह , बनारसी यादव आदि पदाधिकरी, नेता कार्यकर्त्ता गण उपस्थित हुए साथ हीं इन सभी के उपस्थिति में भाजपा नेता सदाम हुसैन, परमानंद गोंड, अक्षय कुमार पांडेय , श्यामसुंदर राम,असपा नेता अनिल राजभर, बहुजन नेता राकेश राम, रामसिंहासन सिंह, बिजेंद्र यादव, सत्येन्द्र सिंह, संजय यादव, गुपुतनाथ पाल आदि दर्जनों बहुजन भाजपा का नेता लालू जी के विचारधारा से प्रभावित होकर राजद का सदस्यता ग्रहण किए। भाजपा को उखाड़ फेंकने का सभी ने संकल्प लिया।