समता पार्टी को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ पुन: आवंटित कर दिया गया है, उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कुल 18 मान्यता प्राप्त दलों को उनके अपने चिन्ह पर चुनाव लड़ने की अनुमति डी है। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है। दशकों से यह चिन्ह समता पार्टी के पास रहा है लेकिन हाल हिं में यह चिन्ह शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को दिया गया था जिसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में मामला दर्ज भी हुआ था। एक बार फिर मशाल चुनाव चिन्ह मिलने से समता पार्टी के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है। जहाँ शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को महाराष्ट्र में तो उत्तर प्रदेश में समता पार्टी के पास एक हीं चुनाव चिन्ह है। जिसे लेकर समता पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है।

संवाददाता रविन्द्र कुमार की रिपोर्ट