थाना परिषद में लगा जनता दरबार कई मामले को किया गया निष्पादन

रामपुर :कैमूर: प्रखंड के बेलाव थाना परिशर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया .जिसकी अध्यक्षता सीओ लभली कुमारी व देखरेख अमितेज कुमार ने की.जनता दरबार मे भूमि बिवाद से संबंधित तीन नया आवेदन पड़ा. जिसकी जनकारी देते हुए सियो श्री कुमारी ने बताया कि पहला आवेदन हुडडा गांव के वादी लक्षुमन पासवान प्रतिवादी सारदा पासवान के बीच रैयती भूमि के विवाद को लेकर आवेदन पड़ा, दूसरा आवेदन बड़का गांव के वादी गुलाबी देवी प्रतिवादी शिवलो के बीच बंदोबस्ती भूमि के हिस्सा को लेकर विवाद, तीसरा आवेदन करौंदा गांव के वादी रामअशीष राम प्रतिवादी मनोज पांडेय के विच रैयती भूमि को लेकर.वही उक्त तीनोंआवेदन को संबन्धित हल्का राजस्व कर्मचारी को प्रेषित किया गया जो जांच प्रतिवेदन के साथ एवं तीनों पक्ष के वादी व प्रतिवादी को साक्ष्य के साथ अगले दिन जनता दरबार में उपस्थित होने को कहा गया. करमचट थाना जनता दरबार में एक आवेदन भी आवेदन नही पड़ा