प्रशासन ने चिपकाया फरार अपराधी के घर पर इश्तेहार

 

रामपुर(कैमूर) करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ गांव के वारंटी अनवर अली अंसारी पूर्व अभियंता के घर के दरवाजे पर शनिवार को झारखंड पुलिस और करमचट थाना प्रशासन के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया।मिली जानकारी अनुसार झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक रोविन कुमार एवं थानाध्यक्ष प्रभारी एस आई पारस मेहता द्वारा झारखंड प्रदेश के पलामू जिला अंतर्गत पाटन थाना कांड संख्या 69/16 एवं 73/16 के अभियुक्त तेंदुआ गांव निवासी अनवर अली अंसारी पिता रहमान अली अंसारी जोकि फरार है। गया कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी को कोर्ट में उपस्थित होने हेतु इश्तेहार चिपकाया गया अगर इसके बावजूद भी आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं होता है, तो कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया जा सकता है।

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट