हरलाखी (मधुबनी)
भगवान राम को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में समता पार्टी ने हरलाखी एनएच 104 पर पुतला फूंका। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) निशान्त शेखर, शशिभूषण कुशवाहा, अजीम शेख सहित हरलाखी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। राम के अपमान को लेकर जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। समता पार्टी का कहना है कि जीतन राम मांझी जनता से माफी मांगे उन्हें कोई हक नही है कि वो किसी के भावनाओं के साथ खेले। यदि वे माफी नही माँगते है तो जगह जगह पुतला दहन किया जाएगा। मामले पर राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी राम नाम की राजनीति करती है लेकिन उन्ही के सहयोगी दल भगवान राम का अपमान करते हैं अब देखना ये है कि क्या बीजेपी उनके साथ गठबंधन तोड़ती है या नही? यदि इस मुद्दे पर बीजेपी मौन रहती है तो ये बीजेपी का दोहरा चरित्र जनता के सामने उजागर होगा।