दुर्लभ बीमारी से जंग लड़ रहा आयांश जो की बिहार की भूमि रोहतास से है अभी तो आयांश का उम्र मात्र 10 माह ही हुआ है। इस दुर्लभ बीमारी का आयांश के माता पिता को पता 8 मंथ पहले ही चल गया था जब आयांश मात्र दो महीना का था। इस समय आयांश मस्क्यूलर अट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी के सुई को लेकर चर्चे मे है जिसकी कीमत 16 करोड़ है लेकिन अभी तक उनके परिवार को क्राउड फंडिंग के तरफ और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के कोने कोने से अभी तक 3.27करोड़ रुपए का सहयोग मिल चुका है जो राशि अपने लक्ष्य से काफी दूर है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने केवल 12 लाख रुपए का सहयोग देने का बात किया है। तो वही आयांश के पिता अलोक और माता नेहा नीतीश कुमार के जनता दरबार में भी अर्जी लेके पहुंचने वाले है। तो पीएम नरेंद्र मोदी से भी सहायता मिलने की बात की जा रही है। हालांकी आयांश को मदद प्रत्येक बिहारी अपने अपने पास से कर रहे है। तो वहीं बच्चे भी अपना गुलक तोड़ कर आयांश के 16 करोड़ की सुई के लिए मदद कर रहे है। आयांश का ईलाज इस समय बेंगलोर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस के देखे रेख़ मे चल रही है । आयांश का एक तरफ का गर्दन काम करना बंद कर दिया है वही डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी से बच्चा मात्र दो साल ही जीवित रह सकता है जो आयांश के लिए एक एक सेकेंड उसके जिंदगी के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसलिए आप सभी से The स्टार इंडिया नम्र निवेदन करता है की आप भी आयांश को मदद करें।                                       रिपोर्ट: संजय कुमार