बिहार का जिला आपका भी है इस सूची में तो वहां के रेलवे स्टेशन का विकास होगा तेजी से

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रेल क्षेत्र के विकास के लिए बिहार को 8505 करोड़ और झारखंड को 581 करोड़ की राशि दी गई है

बिहार के 87 स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास के स्टेशन।

बिहार के लोगो के लिए अच्छी ख़बर है बिहार और झारखंड में रेलवे विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8505 करोड़ बिहार में रेलवे विकास को सुचारू रूप से चलाने के लिए बिहारियों को सौगात दिए हैं । वहीं दानापुर रेलवे मंडल में 15 स्टेशन को चिन्हित किया गया है जिन्हें विकसित किया जायेगा और चिन्हित किया हुआ स्टेशन वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनेगा। जिन्हे अमृत भारत स्टेशन के रूप में डेवलप किया जायेगा।

जिन स्टेशन पर काम होने वाले है उनमें जिला का नाम इस प्रकार से है

लखीसराय, बाढ़, बख्तियापुर, के साथ – साथ पटना और दानापुर भी शामिल है।