एक अकेले सौ पर भारी,
पर हम बुद्ध के भी अवतारी है

हां हम बिहारी है!

तुम खाओ पिज्जा बर्गर
हमरे लिए लिट्टी चोखा और तरकारी है

हां हम बिहारी है!

तुम पढ़ कर बिजनेस करो
हमारी बॉर्डर पर जाने की तैयारी है

हां हम बिहारी है!!

दिल टूटने पर तुम नशे में डूब जाते है
और हमारी यूपीएससी की तैयारी है

हां हम बिहारी है

दुनिया पूजती उगता सूरज
और हम डूबते के भी पुजारी है

हां हम बिहारी है!!

तुम पढ़ते हो कॉन्वेंट में
हमारा स्कूल सरकारी है

हां हम बिहारी है!!

तुम सब पहनो सूट बूट
हम पहने धोती गमछा साड़ी है

हां हम बिहारी है!!

IAS, IPS या IFS हो
हम हर विभाग में सर्वोच्च अधिकारी है

हां हम बिहारी है

तुम पूजो धन की देवी
ज्ञान की देवी हमारी है

हां हम बिहारी है

जिसने जीत ली पूरी दुनिया
उस वीर अशोक की धरती हमारी है

हां हम बिहारी है

तुम 9 तक ही सीमित थे
पर जीरो तो हमारी है

हां हम बिहारी है

जिसने दुनिया को विज्ञान सिखाया
हम उस आर्यभट की समझदारी है

हां हम बिहारी है

सत्ता में किसकी सरकार आएगी ये हम ही तय करते है
क्युकी बहुमत हमारी भारी है

हां हम बिहारी है

दुनिया जिसकी गाथा गाती
उस चाणक्य की नीति हमारी है

हां हम बिहारी है

तुम दरवाजा को door बोलो
हम बोलते केवाड़ी है

हां हम बिहारी है

जान लूटा दे दोस्तो पर
ऐसी अपनी यारी है

हां हम बिहारी है

बॉलीवुड हो, खेल हो, साहित्य हो या हो केबीसी
हमने हर जगह बाजी मारी है

हां हम बिहारी है

तुम I Love You बोलते हो
हम बोलते तू हमका प्यारी है

हां हम बिहारी है

तुम अंग्रेजी गाने सुनते हो
पर लॉलीपॉप पर झूमती दुनिया सारी है।

हां हम बिहारी है

खेती करके हमने पूरे देश को अन्न दिया
पर खुद के पेट और भूख की लड़ाई आज भी जारी है

क्युकी हम बिहारी है

अपने इतिहास पर इतराते
पर वर्तमान में संघर्ष जारी है।

हां हम बिहारी है।
हां हम बिहारी है।                 ये लेख  रौशन कुमार गुप्ता का है जो रोहतास विधि कॉलेज के छात्र है।