पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट

जातीय जनगणना से पिछड़ा अतिपिछडा हिन्दुओं को होगा लाभ: उदय मंडल

जाति आधारित जनगणना को लेकर राजनीति गर्म है। बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू से लेकर विपक्षी पार्टी रजद ने भी इसका खुलकर समर्थन किया है, वहीं समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ने कहा कि जातीय जनगणना से पिछड़ा अतिपिछडा वर्ग के हिन्दुओं को लाभ मिलेगा लेकिन सरकार एसा नही चाहती है। यदि जनगणना में एसी/एसटी की संख्या बता सकते हैं तो फिर ओबीसी का अपमान क्यों? पिछड़ा – अतिपिछडा वर्गों को सरकार द्वारा केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है एव सरकार नही चाहती है कि उनकी स्थिति में सुधर हो इसलिए उनका सही – सही आंकड़ा नहीं देना चाहती है। यदि जातियों का सही – सही आंकड़ा हमारे पास हो तो बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं को अच्छे से लागु किया जा सकता है।